मृतकों की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

दलसिंहसराय. नेपाल त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए के लिए चंद्रा मॉनटेसरी स्कूल व बोल बेली बोल स्कूल की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व निदेशक दीपक चंद्रा व प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. महावीर चौक पर पहुंचकर दो मिनट का मौन रखते हुए सम्पन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

दलसिंहसराय. नेपाल त्रासदी में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए के लिए चंद्रा मॉनटेसरी स्कूल व बोल बेली बोल स्कूल की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व निदेशक दीपक चंद्रा व प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. महावीर चौक पर पहुंचकर दो मिनट का मौन रखते हुए सम्पन्न हुआ. मौके पर संस्थापिका गीता वर्मा, विजय कुमार, पीके द्विवेदी, पुष्पा, प्रियंका, आफरीन, ज्योति,दुर्गा, सोनाली,सुमन, हौली, गौरी आदि मौजूद थे. इधर, भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में व्यवसायियों ने दो लाख रुपये सहायता राशि एकत्रित की. मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी, हरिश्चंद्र पोद्दार, सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी, सुनील कुमार केजरीवाल आदि ने सहयोग किया. रोसड़ा : क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने थतिया निवासी कुणाल कुमार सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाली. मौके पर विजय कुंवर, सत्य प्रकाश, शशि, सोनू, मोनू, विक्रम, आशीष हैप्पी, कुंदन, चंद्रभूषण आदि थे.

Next Article

Exit mobile version