आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, प्राथमिकी
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हरैल गांव में बुधवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की हुई. संयोग यह था कि रिवाल्वर हवा में लहरायी और किसी को गोली नहीं लगी. अगर गोली हवा में न उछली होती तो आज संपूर्ण हरैल गांव मातमी सन्नाटों में डूबा हुआ रहता. इस घटना को लेकर […]
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के हरैल गांव में बुधवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की हुई. संयोग यह था कि रिवाल्वर हवा में लहरायी और किसी को गोली नहीं लगी. अगर गोली हवा में न उछली होती तो आज संपूर्ण हरैल गांव मातमी सन्नाटों में डूबा हुआ रहता. इस घटना को लेकर हरैल के आपसी विवाद में संलिप्त दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हवा में गोली दागने वाले फौजी राकेश कुमार सिंह के द्वारा लिखायी गयी प्राथमिकी में यह कहा गया है कि उसके घर में बीती रात सुमंत कुमार उर्फ गुड्डु, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह ने नकाबपोशधारी बीस व्यक्तियों के साथ उसके घर में घुस आये और उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की.
साथ ही वे सब लूटपाट करने के इरादे बनाने लगे. कोई चारा न देखकर फौजी के द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करनी पड़ी. दूसरी ओर सुमंत कुमार सिंह उर्फ गुडडू ने फौजी पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कहा है कि फौजी दारू के नशे में धुत होकर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से उसे जान से मारने की चेष्टा की. संयोग यह था कि गोली हवा में उछली.
आवाज सुनकर उसके परिजन इक्ट्ठे हुए तबतक फौजी भाग खड़ा हुआ था. पुलिस दोनों प्राथमिकी पर हरकत में आयी और घटनास्थ्ल पर पहुंचकर फौजी राकेश कुमार सिंह और सुमंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया व उसे जेल भेज दिया. साथ ही थानाध्यक्ष असगर इमाम ने फौजी के लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस जब्त कर लिये हैं. लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपसी विवाद था.