profilePicture

आधा दर्जन ग्राहकों को मिला पुरस्कार

विज्ञापनदाता की खबर है. कलर पेज के लिएफोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार को साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का अयोजन किया गया. तीसरे लक्की ड्रॉ में चयनित आधा दर्जन ग्राहकों को इनाम दिया गया. प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक नियाज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आज उजियारपुर के पतैली गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 4:03 PM

विज्ञापनदाता की खबर है. कलर पेज के लिएफोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार को साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का अयोजन किया गया. तीसरे लक्की ड्रॉ में चयनित आधा दर्जन ग्राहकों को इनाम दिया गया. प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक नियाज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आज उजियारपुर के पतैली गांव की नेहा कुमारी एवं मोहनपुर की ललिता देवी के द्वारा ग्राहकों के समक्ष ड्रॉ निकाला गया. आज के पहले लक्की विजेता शिवशंकर प्रसाद गुप्ता रहे. इन्हें लाओपाला कंपनी का बॉल सेट दिया गया. इसके बाद गौरव कुमार, अनिल कुमार, जूही देवी, संतोष कुमार, एवं आरपी सिंह को पुरस्कार स्वरुप हॉटपॉट, टी सेट आदि दिये गये. प्रतिष्ठान के संचालक श्री सिद्दीकी ने बताया कि लगन के अवसर पर ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ की विशेष व्यवस्था की गयी है. लक्की ड्रॉ की यह प्रक्रिया आगामी 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को आधा दर्जन ग्राहकों को ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा. नवंबर माह में एक मेगा ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक बाइक दी जायेगी. इसके अलावा भी कई ग्राहकों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version