समारोह को लेकर तीन कमेटियों का हुआ गठन

आज होगी मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा समारोहनिकलेगी भव्य कलश यात्रा, होगा शहर भ्रमण समस्तीपुर. शहर के आर्य समाज रोड स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को तुरहा महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता दिलीप कुमार साह ने की. संचालन शंकर प्रसाद ने किया. बैठक में शनिदेव मंदिर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए रंजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 5:03 PM

आज होगी मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा समारोहनिकलेगी भव्य कलश यात्रा, होगा शहर भ्रमण समस्तीपुर. शहर के आर्य समाज रोड स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को तुरहा महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता दिलीप कुमार साह ने की. संचालन शंकर प्रसाद ने किया. बैठक में शनिदेव मंदिर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए रंजीत मेहरा, वृज किशोर साह, नवीन कुमार साह सहित अन्य लोगों के प्रति आभार जताया. साथ ही शनिवार को इसी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफल संचालन को लेकर तीन अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया. कमेटी के सदस्यों को अपने दायित्व के प्रति पूरी सक्रियता बरतने की नसीहत दी गयी है ताकि समारोह का सफलतापूर्वक संचालन हो सके. मंदिर परिसर में पूजा संपन्न कराने को लेकर गठित की गयी कमेटी में आनंदी साह, रामबाबू साह, अरमनाथ साह, विध्यानंद साह, लक्ष्मण साह, गुलशन कुमार, राम कुमार साह, विनोद पेंटर, विजयेंद्र गुप्ता एवं प्रमोद साह को शामिल किया गया है. इसी तरह कलश शोभा यात्रा को लेकर बनायी गयी कमेटी में दीपक कुमार, रंजीत साह, सुरन साह, नंददेव मेहरा, प्रवीण कुमार, उत्तम कुमार, सियाराम साह, युगल साह, संजय कुमार महतो एवं संध्या मंडारा को स्थान दिया गया है. जबकि प्रसाद वितरण के लिए गठित की गयी कमेटी में अनिल कुमार साह, श्याम कुमार साह, कन्हाय साह, रघुनाथ महतो, उमा शंकर गुप्ता, इंद्रदेव मेहरा को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version