मोरचा के संयोजक ने भेजा सीएम को आवेदन
हसनपुर. हसनपुर को जिला बनाओ जन संघर्ष मोरचा के संयोजक, गंगा प्रसाद आजाद ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर हसनपुर को जिला बनाने की घोषणा करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे आवेदन में संयोजक ने बताया कि सरकार के प्रस्तावित जिला बनाने की कमेटी में हसनपुर का नाम आने के बाद इसकी घोषणा करने […]
हसनपुर. हसनपुर को जिला बनाओ जन संघर्ष मोरचा के संयोजक, गंगा प्रसाद आजाद ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर हसनपुर को जिला बनाने की घोषणा करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे आवेदन में संयोजक ने बताया कि सरकार के प्रस्तावित जिला बनाने की कमेटी में हसनपुर का नाम आने के बाद इसकी घोषणा करने मंे देरी का क्या कारण है. उन्होंने बताया कि हसनपुर जिला बनने की पूरी अर्हता रखता है, क्योंकि हसनपुर में जिले का प्रतिष्ठित चीनी मील है. साथ ही समस्तीपुर खगडि़या रेलखंड में सबसे अधिक यात्रा व माल भाड़ा देने मे अव्वल है. उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया है कि हसनपुर से दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान, बेगूसराय जिले के हरि गिरीधाम, जयमंगलागढ़ जाने के साधन हैं. आजाद ने बताया कि वर्ष 2015 के चुनावी वर्ष होने के कारण इसकी घोषणा मुख्यमंत्री से करने का आग्रह किया है. आवेदन जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्य सचिव बिहार सरकार को भी डाक से भेजा गया है.