मौसम : हल्की वर्षा की संभावना

समस्तीपुर. आरएएयू स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से आगामी 9 से 13 मई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी डा. आइबी पांडेय ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान हल्के बादल देखे जा सकते है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. आरएएयू स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से आगामी 9 से 13 मई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी डा. आइबी पांडेय ने बताया कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान हल्के बादल देखे जा सकते है. 11 से 13 मई के बीच में हल्की वर्षा हो सकती है. औसतन 15 से 20 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना व्यक्त की गयी है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 50 से 60 दोपहर में 20 से 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान के 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. आज का अधिकतम तापमान 35़ 6 व न्यूनतम तापमान 27़ 0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. किसान अपने खेतोंं की मिट्टी जांच करवाने व खरपतवार, रोग एवं कीट नियंत्रण के लिए खाली खेत की ग्रीष्मकालीन जुताई करने की सलाह दी है. गेहंू एवं मक्का के दानों को अच्छी तरह धूप में सूखाने के बाद भंडारण करने, हरी खाद के लिए सनई और ढ़ैचा की बुआई तथा हरा चारा के लिए मक्का, ज्वार, बाजरा एवं लोबिया की बुआई करने, गर्मी वाली सब्जियों जैसे भिन्डी, नेनुआ, करैला, लौकी, और खीरा की फसल में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाईर् करने, खीरा वर्गीय फसलों में चूर्णील फफंूदी नामक बीमारी से बचाव के लिए 0़ 06 प्रतिशत केराथेन नामक दवा का छिड़काव करने की सलाह दी है. वहीं आम और लीची में कीट के प्रकोप से बचाव के लिए 1 मीली कॉनफिडोर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने व लीची के बगीचों में नमी बनाये रखें के लिए सिंचाई की व्यवस्था करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version