एक वर्ष में 75 लाख का भेजा जाता है स्पीड पोस्ट

समस्तीपुर. संचार सेवाओं में स्पीड पोस्ट की चमक कुरियर सेवाओं पर भारी पड़ रही है. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के डाक घरों से विगत वर्ष 75 लाख की स्पीड पोस्ट सेवा भेजी गयी है. यह आंकड़ा दिये गये लक्ष्य का 150 फीसदी है. कीमतें अधिक होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. संचार सेवाओं में स्पीड पोस्ट की चमक कुरियर सेवाओं पर भारी पड़ रही है. यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के डाक घरों से विगत वर्ष 75 लाख की स्पीड पोस्ट सेवा भेजी गयी है. यह आंकड़ा दिये गये लक्ष्य का 150 फीसदी है. कीमतें अधिक होने के बाद भी स्पीड पोस्ट आम लोग के बीच अपनी जगह बनायी हुई है. इसमें सबसे अधिक स्पीड पोस्ट सेवा जनवरी माह में की गयी है. इसमें 1097602 रुपये की स्पीड पोस्ट की गयी है. वहीं सबसे कम अक्तूबर माह में 401205 की राशि की डाक भेजी गयी है. इसके साथ ही अप्रैल में 531470, मई में 431208, जून में 510349, अगस्त में 742471, सितंबर में 556520, नवंबर में 584136, दिसंबर में 812532, फरवरी में 660243, मार्च में 638602 की राशि की स्पीड पोस्ट की गयी है. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि सभी डाक घरों में स्पीड पोस्ट की लगातार निरीक्षण की जाती है. साथ ही सौ फीसदी इनका संचरण होता है. बतातें चलें कि जिले के सभी डाकघर व उप डाक घरों में स्पीड पोस्ट सेवा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version