प्रताड़ना की दर्ज करायी प्राथमिकी
विभूतिपुर. मुस्तफापुर निवासी भोला प्रसाद महतो ने पुत्री क ो प्रताडि़त किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बेगूसराय निवासी मंसूरचक निवासी पंकज कुमार, कृष्णदेव महतो, सचिता देवी, पिंकेश कुमार को आरोपित किया है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री रीना कुमारी की शादी विगत 30 नवंबर 09 को विद्यापतिधाम मंदिर […]
विभूतिपुर. मुस्तफापुर निवासी भोला प्रसाद महतो ने पुत्री क ो प्रताडि़त किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बेगूसराय निवासी मंसूरचक निवासी पंकज कुमार, कृष्णदेव महतो, सचिता देवी, पिंकेश कुमार को आरोपित किया है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि अपनी पुत्री रीना कुमारी की शादी विगत 30 नवंबर 09 को विद्यापतिधाम मंदिर में कृष्णदेव महतो के पुत्र पंकज कुमार के साथ हुई. शादी के समय दान दहेज भी दिया गया. शादी के कुछ दिनों बाद उनकी पुत्री को गूंगी बता कर उसे रखने के एवज में छत का मकान बनाने की मांग की. इसको लेकर उन्होंने रुपये भी दिये. इसके बाद भी उनकी पुत्री को घर से निकाल दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. दूसरी ओर बेलसंडी तारा निवासी लव कुमार सहनी ने मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अर्जुन सहनी, भोला सहनी, विजय सहनी, राजू यादव, संजीत यादव को आरोपित किया है.