मारपीट की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह स्थित किराना दुकानदार सुरेश राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही दो हजार रुपये प्रति महीने रंगदारी की मांग की है. इस आशय से संबंधित प्राथमिकी पीडि़त ने दर्ज कराते हुए चंदेश्वर पासवान समेत दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह स्थित किराना दुकानदार सुरेश राय को मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही दो हजार रुपये प्रति महीने रंगदारी की मांग की है. इस आशय से संबंधित प्राथमिकी पीडि़त ने दर्ज कराते हुए चंदेश्वर पासवान समेत दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गादो वाजिदपुर कुरनी टोले में बीते पांच मई को दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में एक गुट ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक गुट के रामकुमार राय ने समस्तीपुर नगर थाना पुलिस कके समक्ष दिए बयान व दर्ज प्राथमिकी में दूसरे गुट के रामधनी राय, शंकर राय, सुबोध राय, रूपन कुमार व निर्मला देवी को आरोपित किया है. साथ ही पत्नी से उधार लिए 35000 रुपये वापस मांगने पर नहीं लेने की बात कहने व विरोध जताने पर मारपीट कर जख्मी करने समेत अन्य आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर धड़पकड़ में जुट गई है. बता दें कि घटना में जख्मी दोनों गुट के नौ लोगों की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गई थी. दूसरी तरफ घटना गांव के दिनेश्वर चौबे ने बागान से केला काट लेने और बागान तहस-नहस कर देने समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिलेवा सहनी व बिहारी सहनी को नामजद किया है.

Next Article

Exit mobile version