प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका

मोहिउद्दीननगर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को बीआरसी भवन पर सरकार की नियत और नीति के खिलाफ थाली पीट- पीटकर विरोध प्रदर्शन किए. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा हड़ताल वापस लेने जैसे घिनौने कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा का पुतला दहन किया. नियोजित शिक्षकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

मोहिउद्दीननगर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को बीआरसी भवन पर सरकार की नियत और नीति के खिलाफ थाली पीट- पीटकर विरोध प्रदर्शन किए. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा हड़ताल वापस लेने जैसे घिनौने कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा का पुतला दहन किया. नियोजित शिक्षकों ने बताया कि शर्मा ने सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए चंद दिनों पूर्व शिक्षकों के समर्थन में हड़ताल की घोशणा कर दी थी. लेकिन उनके सदस्य नियमित शिक्षक प्रदेश में कहीं भी उनके ऐलान को नहीं माना. नतीजन सरकार के सुर में सुर मिलाने के लिए वह वर्त्ता के सही हल निकलने के पूर्व ही हड़ताल वापस ले लिए. यह संघ दोनों में हाथ में लड्डु बटोरने के चक्कर में हड़ताल मंे दखलअंदाजी करने कार्य किया जो सर्वथा निंदनीय है. दूसरी ओर माकपाइयों ने खेतिहर मजदूर संघ, किसान सभा, नौजवान सभा तथा ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर नियोजित शिक्षकों के समर्थन व हड़ताली शिक्षकों के प्रति सरकार की नियत व नीति के विरोध में अर्थी जुलूस निकाला. वे अर्थी का जुलूस स्थानीय बाजार के पासवान चौक से निकालकर समूचे बाजार में घुमाया. मौके पर मनोज कुमार सुनील, कृश्णदेव पासवान, बालेश्वर पासवान, अनिल राय, बसावन सिंह, अमरेश कुमार, शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों माकपाई सम्मिलित थे.

Next Article

Exit mobile version