भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए जत्था नेपाल रवाना

फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. भूकंप पीडि़त लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्रियों के साथ शनिवार को एक जत्था नेपाल के लिए रवाना हुआ. जन सहयोग से एकत्र किये गये सामानों में खाद्य सामग्रियों के अलावा पानी, कंबल समेत अन्य जरुरत की वस्तुएं थी. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह ने झंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 5:04 PM

फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. भूकंप पीडि़त लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्रियों के साथ शनिवार को एक जत्था नेपाल के लिए रवाना हुआ. जन सहयोग से एकत्र किये गये सामानों में खाद्य सामग्रियों के अलावा पानी, कंबल समेत अन्य जरुरत की वस्तुएं थी. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर अपने संबोधन में भाजपा नेता नेपाल को भारत का भाई बताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी उनके साथ खड़े हैं. आगे भी खड़े रहेंगे. उन्होंने आम लोगों से भूकंप पीडि़त लोगों की सहायता के लिए आगे आने का आह्वान किया ताकि नेपाल में तबाह हुए लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लाने मेें सहयोग किया जा सके. भाजपा नेता ने अपनी ओर से नेपाल के पीडि़त लोगों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराये जाने का भी भरोसा दिलाया. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के नेतृत्व में हिमालय स्वयं सहायता समूह जितवारपुर एवं पहल स्वयं सहायता समूह बहादुर ने इन सामानों को एकत्र करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. मौके पर प्रेेम कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, भरत कुमार, रजनीश आदि शामिल थे. सभी काठमांडू के लिए रवाना हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version