दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप की चोरी
खानपुर. थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक से विगत 7 मई की रात्रि में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना की जानकारी आठ मई को सुबह उस समय हुई जब गृह स्वामी अपने दरवाजे पर खड़ी उक्त गाड़ी गायब पाया़ गाड़ी अपने स्थान पर नहीं देख गाड़ी […]
खानपुर. थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक से विगत 7 मई की रात्रि में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना की जानकारी आठ मई को सुबह उस समय हुई जब गृह स्वामी अपने दरवाजे पर खड़ी उक्त गाड़ी गायब पाया़ गाड़ी अपने स्थान पर नहीं देख गाड़ी मालिक के पांव तले जमीन खिसक गयी़ काफी छानबीन के बाद भी गाड़ी का पता नहीं चल सका़ इस संबंध में वाहन मालिक रेबड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार महतो ने इस आशय की जानकारी थाने में आवेदन देकर की है़ बताया गया है कि वाहन मालिक की गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी जो विगत शुक्रवार को अहले सुबह गाड़ी अपने स्थान से गायब थी़ इधर थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है़