ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल जनविरोधी : संघ

फोटो संख्या : 19 (कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदधारक)रोसड़ा. भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक स्थानीय भरत दास मंदिर परिसर में शनिवार को हुई. इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आये संघ के पदाधिकारी ने भगवान विश्वकर्मा एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

फोटो संख्या : 19 (कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदधारक)रोसड़ा. भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक स्थानीय भरत दास मंदिर परिसर में शनिवार को हुई. इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आये संघ के पदाधिकारी ने भगवान विश्वकर्मा एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल को जनविरोधी बताते हुए केंद्र सरकार को तुरंत वापस लेने की बात कही. वहीं संघ के राष्ट्रीय प्रभारी करतार सिंह राठौर ने सेफटी बिल को बिंदुवार बताते हुए सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में कई तरह के आंदोलन लिए जाने की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उप महामंत्री नागेंद्र सिंह कुशवाहा ने की. मौके पर प्रदेश संयोजक रामबाबू सिंह, मनीष सोनी, संजीत शर्मा, मुरारी पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version