बलुआहा में स्पर्शाघात से अधेड़ की मौत
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव में बिजली की चपेट के कारण युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान बलुआहा निवासी स्व. सिंघेश्वर राय का पैंतीस वर्षीय पुत्र विनोद राय के रूप में हुई़ मामले की पुष्टि करते हुए खरसंड पश्चिमी के मुखिया हरिहर सहनी का बताना है कि रविवार की सुबह ही किसी […]
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव में बिजली की चपेट के कारण युवक की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान बलुआहा निवासी स्व. सिंघेश्वर राय का पैंतीस वर्षीय पुत्र विनोद राय के रूप में हुई़ मामले की पुष्टि करते हुए खरसंड पश्चिमी के मुखिया हरिहर सहनी का बताना है कि रविवार की सुबह ही किसी भंडारा से लौटने के बाद अपने घर में सो रहा था. इसी क्रम में किसी बच्चे को करेंट लगने की खबर पर लोग चिल्लाने लगे. उसके बाद विनोद अचानक दौड़ने के क्रम में बिजली की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ ग्रामीणों की मदद से उसके शव को अंत्येष्ठी करने की जानकारी मिली है़ सनद रहे कि गत दिनों वारिसनगर में भी विद्यालय की छत पर खेल रही एक छात्रा स्पर्शाघात की शिकार हो गयी थी. हालांकि इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गयी है.