प्राण प्रतिष्ठा कर शनिदेव की मूर्ति हुई स्थापित

समस्तीपुर. शहर के आर्य समाज रोड स्थित वर्ष 1863 में तुरहा समाज के द्वारा स्थापित प्राचीन शनि देव स्थान में नव निर्मित भव्य शनि देव मंदिर में श्री श्री 108 भगवान शनि देव के नये प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया. इससे पूर्व प्रात:कालीन कलश शोभा यात्रा शहर में निकाली गयी. मंदिर निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

समस्तीपुर. शहर के आर्य समाज रोड स्थित वर्ष 1863 में तुरहा समाज के द्वारा स्थापित प्राचीन शनि देव स्थान में नव निर्मित भव्य शनि देव मंदिर में श्री श्री 108 भगवान शनि देव के नये प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया. इससे पूर्व प्रात:कालीन कलश शोभा यात्रा शहर में निकाली गयी. मंदिर निर्माण में तुरहा समाज के साथ अन्य समाज के सभी वर्गों के लोगों ने सहयोग दिया है. मंदिर में पूजा अर्चना व हवन काशी विश्वनाथ के पंडितों के द्वारा किया गया. इससे पूर्व भगवान को 56 भोग लगाने के बाद भंडारा का भी आयोजन हुआ. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में राम बाबू शामिल हुए. इस कार्य को सफल बनाने में आनंदी साह, शंकर प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, राम कुमार साह, दिलीप साह, अमरनाथ साह, विद्यानंंद प्रसाद, सुभाष शंकर प्रसाद, दीपक मेहरा, गुलशन कुमार, उत्तम कुमार, श्याम कुमार, दीपक कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, नगर पार्षद मनोज कुमार जायसवाल, ललिता गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पूर्व नप अध्यक्ष विनोद गुप्ता, विश्वनाथ साह, रीना देवी, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, सुजय कुमार गुड्डू, प्रदीप शिवे, निर्मल गुप्ता, विनय कुमार बबलू, रंजीत साह, राजू, आशा देवी, राजकुमारी देवी, शिव नारायण साह, सियाराम साह आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version