संस्थाओं ने लिया आंदोलन करने का निर्णय
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. जिला स्वयं सेवी संस्था संघ की बैठक जिला कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम ने की. इसमें संघ ने वर्षों से जिला जल एवं स्वच्छता समिति के यहां स्वयंसेवी संगठनों का बकाया भुगतान नहीं करने के विरोध में राज्य स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. […]
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. जिला स्वयं सेवी संस्था संघ की बैठक जिला कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम ने की. इसमें संघ ने वर्षों से जिला जल एवं स्वच्छता समिति के यहां स्वयंसेवी संगठनों का बकाया भुगतान नहीं करने के विरोध में राज्य स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. संघ ने समस्तीपुर पीएचइडी विभाग की पोल सीएम, प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, मंत्री, कमिश्नर के यहां खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिले में अपनी राशि से एनजीओ द्वारा वर्षों पूर्व व्यक्तिगत शौचालय हजारों की संख्या में बनाये गये. इसकी जांच मुखिया, विभागीय जेई, सहायक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारियों से करायी गयी. उसके बाद विपत्र पास किये गये. बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है. स्वयंसेवी संगठन के लोग दर दर भटकने को विवश हैं. इस मुद्दे को जिले के हजारों सामाजिक कार्यकर्ता सरकार के समक्ष हर स्तर पर उठायेंगे. विभाग के कार्यों का अंकेक्षण करेंगे एनजीओ के लोग. मौके पर अमित वर्मा, शेखर कुमार, निर्मित कुमार, प्रमिला शर्मा, रंजू कुमारी, रीतलाल भाई, राकेश कर्ण, चुनचुन चौधरी, मालती देवी, लक्ष्मीकांत झा, मनोज कुमार, रामसोहाग महतो आदि थे.