विधायक ने किया कई पीसीसी सड़क का उद्घाटन

मोहिउद्दीननगर. क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने रविवार को विधायक योजनान्तर्गत प्रखंड क्षेत्र के चार स्थानों क्रमश: रमैया, महमद्दीपुर, अदलपुर व कुरसाहा में 20 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. विभिन्न स्थानों पर हुए समारोह पूर्वक कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया संजय राय ने की. इस अवसर विधायक ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

मोहिउद्दीननगर. क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार बुलगानीन ने रविवार को विधायक योजनान्तर्गत प्रखंड क्षेत्र के चार स्थानों क्रमश: रमैया, महमद्दीपुर, अदलपुर व कुरसाहा में 20 लाख रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. विभिन्न स्थानों पर हुए समारोह पूर्वक कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया संजय राय ने की. इस अवसर विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र का हर गली सड़कों से आच्छादित हो जाए. इसके लिए हमारी जितनी जरूरत हो सके आपको सुविधाएं मिलती रहेगी. विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में सरकार विकासात्मक योजनाओं को संचालित कर रही है. विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हरसंभव मेरा सहयोग रहेगा. मौके पर प्रमोद राम, वीरेंद्र कुमार अजय, पटोरी राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राय, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, सत्येंद्र राय, पूर्व मुखिया रामउद्गार राय, पैक्स अध्यक्ष रामएकबाल राय, पंसस अमरनाथ राय, मेघन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version