मांगों को लेकर हड़ताल पर गये एंबुलेंस कर्मी
फोटो::::: 14समस्तीपुर. जिले के 102 सेवा में कार्यरत एंबुलेंस क र्मी रविवार से हड़ताल पर चले गये. इससे स्वास्थय विभाग की एंबुलेंस सेवा पूर्ण रुपेण ठप पड़ गयी है. इधर हड़ताल को लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने डीएम से वार्ता करने का आश्वासन दिया. वहीं सदर अस्पताल के प्रभारी श्याम मोहन दास ने […]
फोटो::::: 14समस्तीपुर. जिले के 102 सेवा में कार्यरत एंबुलेंस क र्मी रविवार से हड़ताल पर चले गये. इससे स्वास्थय विभाग की एंबुलेंस सेवा पूर्ण रुपेण ठप पड़ गयी है. इधर हड़ताल को लेकर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने डीएम से वार्ता करने का आश्वासन दिया. वहीं सदर अस्पताल के प्रभारी श्याम मोहन दास ने सीएस से वार्ता के लिये सोमवार को बुलाया है. संघ की ओर से अध्यक्ष भोला कुमार ने बताया कि संविदा पर आधारित कर्मी की नियमित नियुक्ति की जाये. साथ ही इन्हें पहचान पत्र दी जाये. नये व पुराने कर्मी का वेतन समान की जाये. साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था हो. गाड़ी खराब हाने पर वेतन से वंचित नहीं किया जाये. मोबाइल व सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाये. साथ ही बैठाये गये कर्मियों को ड्यूटी पर लिया जाये.