गृहरक्षक का आंदोलन स्थगित
समस्तीपुर. जिले के गृहरक्षकों की सोमवार से शुरू हो रही आंदोलन सरकार से वार्ता होने के कारण स्थगित कर दी गयी है. इस बाबत जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने बताया कि वार्ता चल रही है. इसलिये 14 मई तक आंदोलन स्थगित की गयी है. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 मई से सभी गृृहरक्षक […]
समस्तीपुर. जिले के गृहरक्षकों की सोमवार से शुरू हो रही आंदोलन सरकार से वार्ता होने के कारण स्थगित कर दी गयी है. इस बाबत जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय ने बताया कि वार्ता चल रही है. इसलिये 14 मई तक आंदोलन स्थगित की गयी है. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 मई से सभी गृृहरक्षक अपने राइफल को जमा कर देंगे. इसके साथ ही 20 मई को जिला में चक्का जाम किया जायेगा. 21 मई को जेल भरो आंदोलन की जायेगी. बताते चलें कि जिले के सभी गृहरक्षक सोमवार से पांच सूत्री मांगों को लेकर राइफल व गोली जमा कर आंदोलन की शुरुआत करने वाले थे. लेकिन अब इस पर विराम लग गया है.