सड़क हादसे में दो साइकिल सवार जख्मी, हालत नाजुक

फोटो संख्या : 18मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ने किया एनएच जामप्रतिनिधि, दलसिंहसराय एनएच 28 स्थित थाने के बसढि़या गुमटी के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 18मुआवजे की मांग को ले आक्रोशित ने किया एनएच जामप्रतिनिधि, दलसिंहसराय एनएच 28 स्थित थाने के बसढि़या गुमटी के समीप ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने डीह बसढि़या निवासी रामचंद्र सदा के पुत्र सुनील सदा (20) को पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं उसी गांव के मंटु सदा के पुत्र बबलू सदा (15) की चिकित्सा चल रही है. घटना को लेकर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. इसी को लेकर दोनों एक ही साइकिल से बाजार जाने के लिए घर से निकला था. इस दौरान बसढिया गुमटी के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दूसरी तरफ घटना के विरोध में पीडि़त के गरीब होने की बात कहकर मुआवजे व तत्काल सहायता की मांग को लेकर आक्रोशितों ने एनएच 28 को करीब आधा घंटा के लिए जाम कर दिया. इसी बीच सड़क से गुजर रहे भाजपा नेता राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के बाद पीडि़त के परिजनों को तत्काल दस हजार रुपये नकद सहायता प्रदान की. इस बीच सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया. तब परिचालन शुरू हो सका. वहीं ट्रक चालक वाहन समेत भागने में सफल बताया जाता है. दूसरी ओर मारपीट की घटना में ओरियामा के ममता देवी जख्मी हो गयी. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version