9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन की बाट जोह रहा पंचायत सरकार भवन

फोटो संख्या : 1शिवाजीनगर. प्रखंड के करियन पंचायत में लगभग 80 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी उद्घाटन की आस में लोग पलकें बिछाये बैठे हैं. लेकिन फिलवक्त इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इससे योजना धरातल पर उतर कर भी लोगों की पहुंच […]

फोटो संख्या : 1शिवाजीनगर. प्रखंड के करियन पंचायत में लगभग 80 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी उद्घाटन की आस में लोग पलकें बिछाये बैठे हैं. लेकिन फिलवक्त इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इससे योजना धरातल पर उतर कर भी लोगों की पहुंच से दूर है. जानकारी के अनुसार इस पंचायत सरकार भवन से ग्राम पंचायत कार्यालय व ग्राम कचहरी कार्यालय का कार्य संचालन के लिए जिला पंचायत प्रशाखा द्वारा 23 मार्च 2015 को ज्ञापन 392 द्वारा पत्र निर्गत कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. बावजूद इस सरकारी भवन में ताला लटका रहता है. इस पंचायत के दर्जनों बुद्धिजीवियों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारी को खुद जांच कर आवश्यक कदम उठाना चाहिए. इससे एक ही छत के नीचे सभी सुविधा से प्राप्त पंचायत के लोगों को पंचायत में चल रही योजना का लाभ मिल सकता था. बीडीओ संजीव कुमार ने पूछने पर बताया कि जिला से कार्यालय चलाने को लेकर कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इधर पत्र प्राप्त जनप्रतिनिधि का कहना है कि कमरे में कार्यालय चलाया जाय इसकी जानकारी नहीं है जिसके कारण कई बार भवन से लौट आये हैं. बताते चलें कि तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण करने के क्रम में इस स्थल का अवलोकन किया था. इस क्रम में उन्होंने भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कर कार्यालयों का संचालन इसी पंचायत सरकार भवन आरंभ करने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें