भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल

सिंघिया. थाना क्षेत्र के मोरबाड़ा गांव में एक भूखंड को लेकर दो गुटों के बीच हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. इस घटना में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां सभी घायलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 5:03 PM

सिंघिया. थाना क्षेत्र के मोरबाड़ा गांव में एक भूखंड को लेकर दो गुटों के बीच हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. इस घटना में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. घायलों में रामचंद्र शर्मा, अर्जुन शर्मा, दुखनी देवी, सरिता देवी एवं दुर्गा देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के राम प्रकाश झा और रामचंद्र शर्मा के बीच किसी भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर दोनों गुट के बीच विवाद फिर से शुरू हो गया. अचानक यह मारपीट शुरू हो गयी. दूसरी ओर लिलहौल गांव के डंगरैल चौर में मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गयी. इस घटना में मो. मंजुर आलम, मो. अनजार और मो. इबरार गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां सभी का इलाज जारी है. समाचार प्रेषण तक इन घटनाओं को लेकर घायलों का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका था.

Next Article

Exit mobile version