अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता बेहाल

दलसिंहसराय. गरमी की तपिश दिनों दिन ज्यों ज्यों बढ़ने लगी है, त्यों त्यों विद्युत की अनियमित आपूर्ति से विद्युत उपभोक्ता बेहाल होने लगे हैं. इसको लेकर उपभोक्ता एक बार फिर से गोलबंद हो आंदोलन के मूड में हैं. अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि गरमी को देखते हुए विद्युत की नियमित आपूर्ति अनिवार्य आवश्यकता बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:04 PM

दलसिंहसराय. गरमी की तपिश दिनों दिन ज्यों ज्यों बढ़ने लगी है, त्यों त्यों विद्युत की अनियमित आपूर्ति से विद्युत उपभोक्ता बेहाल होने लगे हैं. इसको लेकर उपभोक्ता एक बार फिर से गोलबंद हो आंदोलन के मूड में हैं. अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि गरमी को देखते हुए विद्युत की नियमित आपूर्ति अनिवार्य आवश्यकता बन गयी है. विद्युत पंखे बगैरह ही थोड़ी राहत देती है. लेकिन, कई कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है. शाम के वक्त तो खासकर बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. आगे कहा गया कि जेनरेटर संचालकों को भी सहयोग पहुंचाने के लिए भी मिली भगत से ऐसा किया जाता है ताकि जेनेरेटर कनेक्शन पर निर्भर रहना लोगों की मजबूरी हो गयी है. अगर विभागीय अधिकारी इसके प्रति सजग नहीं रहे तो किसी भी दिन इसको लेकर विभाग के प्रति लोगों की नाराजगी सड़क पर उतर आयेगी. दूसरी तरफ विद्युत एइ से संपर्क न होने से उनका पक्ष नहीं जाना जा सका. विभागीय कर्मी मुकेश कुमार ने कहा कि ऊपर से ही ग्रिड को कम विद्युत आपूर्ति हो रही है. दूसरी ओर शहर में सड़क निर्माण के चलते पोल गाड़े जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version