स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवे
कल्याणपुर. प्रखंड के वासुदेवपुर स्थित ओवेलिक्स अकेडमी के तीन साल पुरे होने एवं मदर्स डे के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सामारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौधरी बीके राय एवं एसडीओ सुधीर कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही देर […]
कल्याणपुर. प्रखंड के वासुदेवपुर स्थित ओवेलिक्स अकेडमी के तीन साल पुरे होने एवं मदर्स डे के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सामारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौधरी बीके राय एवं एसडीओ सुधीर कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही देर रात तक बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पर देष समाज एवं देशभक्ति का जज्बा लोगों में जगाने का संदेश दिया साथ ही सामाज एवं देष की परिकल्पना को मां से जोड़ते हुए माताओं की भूमिका के बिना समाज का विकास असंभव होने का संदेश नाटक के माध्यम से दिखाया़ मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों के संपुर्ण विकास के लिए स्कूल में चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए निदेषक महेन्द्र कुमार सिंह अरूण एवं प्राचार्य टीबी चटर्जी को बधाई दी़ मौके पर विद्यापति बीएड कॉलेज के सचिव रंजीत प्रसाद सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र, उमाशंकर प्रसाद गुप्ता, विमल केडिया, पिन्टु सिंह, इन्द्रमणी सिंह सहित समाज के गनमान्य लोगों के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित थे.