भूकंप पीडि़तों के लिए सीएम राहत कोष में भेजा चेक

फोटो संख्या : 13रोसड़ा. भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए योगेशतारा कंपटीशन कोचिंग के संस्थापक, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कुल 24 हजार 279 रुपये की राशि इकट्ठा कर चेक के माध्यम से सीएम राहत कोष को प्रेषित किया है. संस्थान के संस्थापक सुनील ने बताया कि विगत 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 13रोसड़ा. भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए योगेशतारा कंपटीशन कोचिंग के संस्थापक, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कुल 24 हजार 279 रुपये की राशि इकट्ठा कर चेक के माध्यम से सीएम राहत कोष को प्रेषित किया है. संस्थान के संस्थापक सुनील ने बताया कि विगत 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप के महात्रासदी में पीडि़त लोगों की वेदना को देखकर संस्थान के छात्र व कर्मियों ने 10 हजार रुपये संग्रह किया. वहीं छात्रा ने 3 हजार 279 रुपये व संस्थापक ने 11 हजार रुपये के अलग अलग तीन चेक जमा राहत कोष में जमा किया. दूसरी ओर शहर के वार्ड 9 की पांच बेटियों ने भूकंप पीडि़तों के लिए कुल एक लाख रुपये का भिक्षाटन कर उसका ड्राफ्ट बना चुकी है. जिसे वे मंगलवार को सीएम से मिलकर उनके हाथों में सौंपेगी.