23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति दर्पण का हुआ लोकार्पण

उजियारपुर. प्रखंड के पचपैका गांव स्थित राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता स्व. लाल बहादुर चौधरी की स्मृति में प्रकाशित पुस्तक स्मृति दर्पण का लोकार्पण विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया. अध्यक्षता मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आश नारायण शर्मा ने की. पत्रकार चांद मुसाफिर, विजयवंत […]

उजियारपुर. प्रखंड के पचपैका गांव स्थित राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता स्व. लाल बहादुर चौधरी की स्मृति में प्रकाशित पुस्तक स्मृति दर्पण का लोकार्पण विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया. अध्यक्षता मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आश नारायण शर्मा ने की. पत्रकार चांद मुसाफिर, विजयवंत कुमार चौधरी, राम दयाल चौधरी, रंजीत निर्गुणी आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने स्व. चौधरी को समाजिकता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की. साथ ही आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा ग्रहण करने की आवश्यता पर बल दिया. श्री शर्मा ने उन्हें सच्चा कर्मयोगी बताया साथ ही उनके जीवन से संबंधित पुस्तक प्रकाशन के लिए उनके भाई रामेश्वर प्रसाद चौधरी की प्रशंसा की. मौके पर अधिवक्ता राम पुनीत चौधरी, आचार्य लक्ष्मी दास, राम लगन सिंह, बालेश्वर सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, जैनेंद्र प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे. इससे पूर्व लोगों ने स्व. चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें