मांगों को लेकर अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता

उजियारपुर. भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर जन समस्याओं से जुड़े 17 सूत्री मांगों क ो लेकर अनशन शुरू किया गया है. इसमें फसल क्षति मुआवजा का जल्द ही भुगतान कराने, पंचायतों में कैंप लगाकर भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने, बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास देने, मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने, पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

उजियारपुर. भाकपा माले के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर जन समस्याओं से जुड़े 17 सूत्री मांगों क ो लेकर अनशन शुरू किया गया है. इसमें फसल क्षति मुआवजा का जल्द ही भुगतान कराने, पंचायतों में कैंप लगाकर भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने, बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास देने, मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने, पंचायत के विभिन्न योजना में धांधली पर रोक लगाने समेत अन्य मांग शामिल हैं. अनशनकारियों में राज कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, संजय कुमार दास, शंभू गोस्वामी शामिल थे. मौके पर फूलेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने कई अन्य मांगों को रखा. मौके पर फूल बाबू सिंह, मो. अजीम, दिलीप सिंह, सत्य नारायण चौरिसया, मो. यासीम, शिवशंकर सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version