मोहिउद्दीननगर. विगत दिनों में थाना क्षेत्र में एटीएम केंद्र से कैश उड़ाने वाला लिफ्टर को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में धर दबोचा ़ अपराधी यशुदास ग्राम-पूरबगढ़, थाना-मोराई, जिला-जाजपुर (उड़ीसा) का रहने वाला है. कैश लिफ्टर सोची समझी रणनीति के तहत सोमवार को घटना का अंजाम देने वाला ही था कि उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने पैनी निगाहें डालनी शुरू कर दी ़ शायद इसकी भनक कैश लिफ्टर को लग गयी और ओडिशा नंबर प्लेट वाली बाइक से भागने की कोशिश की. बड़े ही नाटकीय अंदाज में पुलिस ने बाइक में ठोकर मार दी और इस क्रम में एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने एक कैश लिफ्टर को मौका ए वारदात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. उसके पास से पुलिस बाइक की डिक्की का मास्टर चाबी व कुछ राशि बरामद की. थानाध्यक्ष असगर इमाम को जानकारी देते हुए कैश लिफ्टर ने बताया कि बेगूसराय कांड संख्या 73/15 में वह आरोपित है और इनके कई साथी बेगूसराय में रहकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. बहरहाल गिरफ्तार कैश लिफ्टर कई राज उगलवाने में पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है.
एटीएम से कैश उड़ाने वाला लिफ्टर गिरफ्तार
मोहिउद्दीननगर. विगत दिनों में थाना क्षेत्र में एटीएम केंद्र से कैश उड़ाने वाला लिफ्टर को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में धर दबोचा ़ अपराधी यशुदास ग्राम-पूरबगढ़, थाना-मोराई, जिला-जाजपुर (उड़ीसा) का रहने वाला है. कैश लिफ्टर सोची समझी रणनीति के तहत सोमवार को घटना का अंजाम देने वाला ही था कि उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है