profilePicture

अधेड़ व किशोर की मिली लाश

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मौलवीचक गांव के समीप गुजरनेवाले नाले के बलान नदी किनारे छोड़ पर सोमवार की सुबह एक अधेड़ पुरुष के क्षत विक्षत व सड़ी गली लाश मिली. इससे चारों तरफ सनसनी फैल गयी. लोगों में भीड़ जुटने पर भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:17 AM
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मौलवीचक गांव के समीप गुजरनेवाले नाले के बलान नदी किनारे छोड़ पर सोमवार की सुबह एक अधेड़ पुरुष के क्षत विक्षत व सड़ी गली लाश मिली. इससे चारों तरफ सनसनी फैल गयी.
लोगों में भीड़ जुटने पर भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने लाश को बरामद कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी लाश दलसिंहसराय साठाजगत स्टेशन के बीच आउटर सिगनल के पास रेलवे ट्रैक किनारे करीब 14 वर्षीय एक किशोर की मिली. जिसे जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लिया है. इसकी भी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
घटना के बाबत मौलवीचक गांव में ग्रामीणों ने बताया कि गांव से होकर नदी में गिरने वाले नाले के नदी छोड़ के पास सुबह एक लाश देखी गयी. संभवत: रात के वक्त हुई वर्षा के चलते लाश के ऊपर रखी मिट्टी के बह जाने से लाश ऊपर से दिखने लगी. बरामद अधेड़ पुरुष की लाश सड़ी गली व क्षत विक्षत हालत में मिली, जिसमें कीड़े भी लग चुके थे.
देखने से कई दिन पूर्व ही मिट्टी में लाश को दबा देने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. इससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वैसे मामले को लेकर मृतक की पहचान समेत अन्य मुद्दों पर छानबीन की जा रही है.
दूसरी तरफ रेलवे जीआरपी हवलदार चंद्रमा सिंह ने बताया कि बरामद लाश देखने से ट्रेन में झाड़ू देने वाले की लग रही है और उसके जेब से सुलेशन भी बरामद हुआ है. पहचान का प्रयास चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version