पीएचइडी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
समस्तीपुर. सूखे हलकों की प्यास बुझाने के लिये लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पेयजल संकट से जूझ रहे आम लोगों के लिये विभाग ने हेल्पलाइन जारी किया है. इसके लिये विभाग ने कार्यालय परिसर में समस्याओं के लिये विशेष कोषांग का गठन किया है. विभाग ने इसके लिये 06274 -294002 […]
समस्तीपुर. सूखे हलकों की प्यास बुझाने के लिये लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. पेयजल संकट से जूझ रहे आम लोगों के लिये विभाग ने हेल्पलाइन जारी किया है. इसके लिये विभाग ने कार्यालय परिसर में समस्याओं के लिये विशेष कोषांग का गठन किया है. विभाग ने इसके लिये 06274 -294002 नंबर जारी किया है. वहीं दलसिंहसराय अनुमंडल के लिये विभाग ने मोबाइल संख्या 9771549512 नंबर को हेल्पलाइन बनाया है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता केएल बैठा ने बताया कि इन नंबरों पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.