बिथान ने उजान टीम को 87 रनों से हराया

हसनपुर. नवयुवा किक्रेट कल्ब करांची रामनगर के द्वारा सोलह दिवसीय किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने बताया कि गावों मंे खेल का आयोजन होने से युवाओं में विकास होता है. उन्होंने बताया कि इससे युवाओं में प्रतिस्पर्द्धा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:04 PM

हसनपुर. नवयुवा किक्रेट कल्ब करांची रामनगर के द्वारा सोलह दिवसीय किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने बताया कि गावों मंे खेल का आयोजन होने से युवाओं में विकास होता है. उन्होंने बताया कि इससे युवाओं में प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास होता है. जिससे क्षेत्र का नाम रोशन होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोग युवाओं के विकास के लिए इस तरह का आयोजन कराते रहें जिसमें उनका सहयोग हमेशा रहेगा. उद्घाटन मैच बिथान बनाम उजान के बीच खेला गया. इसमें बिथान की टीम ने उजान को 87 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित कुमार को दिया गया. मौके पर संजय कुमार, शक्ति प्रसाद यादव, केदार यादव, गणेश यादव, राजेश कुमार कमांडो, उमेश यादव, राजेंद्र यादव, शिवजी मुखिया, शंकर मुखिया, अनिल राम, मुशहरु राम, दशई सदा, बुच्ची सदा, घनश्याम कुमार, आजाद कुमार, रणजीत कुमार, उपेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, बुधन कुमार, लक्ष्मण , कुणाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version