फोटो संख्या : 16 व 17आंधी-पानी व भूकंप में दो घर गिरे, तीन जख्मीदरकी दीवारें, स्पर्शाघात से महिला झुलसीप्रतिनिधि, दलसिंहसरायअनुमंडल क्षेत्र में फिर मंगलवार को धरती कांप उठी. भूकंप के तीन झटके कुछ कुछ समय पर लोगों ने महसूस किये. इससे लोगों में अफरातफरी मच गयी. अभी भी दहशतजदा हैं. वहीं कई संचालित स्कूलों में बच्चों के बीच आपाधापी में कई बच्चे चोटिल हो गये. भूकंप से पूर्व आये तेज आंधी पानी में बसढि़या करनी गांव में ईंट खपरैल मकान गिरने से भोला राय के मकान में तीन महिलाएं कंचन देवी, लक्ष्मी कुमारी व रानी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. वहीं भूकंप के दौरान मधैपुर गांव में देवेंद्र राय के घर गिरने की सूचना है. इस दौरान विद्युत प्रवाहित तार के टूटकर नीचे गिरने व उसके स्पर्शाघात से घाटनवादा के सुरेश सहनी की पत्नी गिरिजा देवी (50) के गंभीर रूप से झुलसने पर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. 12.35, 1.10 व 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. दूसरी तरफ भूकंप के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यालयों में में अफरातफरी मची रही. सभी बाहर खुले मैदानों की ओर भागे. घरों से भी निकलकर लोग सड़कों पर डेरा जमाये रहे. भूकंप के दौरान अवर निबंधन कार्यालय, आरबी कॉलेज के पुराने भवन प्राचार्य कक्ष, कार्यालय, छात्रा कॉमन रुम, भूगोल विभाग आदि की दीवारें दरक गयी. वहीं कई अन्य जगहों पर भी दीवारें दरकने की सूचना है.
Advertisement
भागो-भागो फिर आया भूकंप…
फोटो संख्या : 16 व 17आंधी-पानी व भूकंप में दो घर गिरे, तीन जख्मीदरकी दीवारें, स्पर्शाघात से महिला झुलसीप्रतिनिधि, दलसिंहसरायअनुमंडल क्षेत्र में फिर मंगलवार को धरती कांप उठी. भूकंप के तीन झटके कुछ कुछ समय पर लोगों ने महसूस किये. इससे लोगों में अफरातफरी मच गयी. अभी भी दहशतजदा हैं. वहीं कई संचालित स्कूलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement