रक्त की आवश्यकता वाले मरीज होंगे लाभांवित : एसडीओ
दलसिंहसराय. अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को रक्त संग्रह यूनिट खुला. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ललिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता की आवश्यकता काफ समय से महसूस की जा रही थी. अब अस्पताल में रक्त संग्रह यूनिट के खुलने से […]
दलसिंहसराय. अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को रक्त संग्रह यूनिट खुला. उद्घाटन एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ललिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता की आवश्यकता काफ समय से महसूस की जा रही थी. अब अस्पताल में रक्त संग्रह यूनिट के खुलने से जरुरतमंद मरीज लाभान्वित होंगे. उन्होंने डीएम व अस्पताल प्रबंधक की सराहना की. प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि मदर ब्लड बैंक समस्तीपुर है. यहां रक्त जरुरतमंदों को मिलेगी. लेकिन इसके लिए मरीजों के किसी परिजन को रक्तदान भी करना होगा. जिसकी संक्रमण मुक्त होने की जांच के लिए पांच सौ रुपये की रसीद भी मिलेगी. साथ ही समय समय पर रक्तदान शिविर भी विभाग की ओर से आयोजित होने की जानकारी दी. मौके पर डॉ डीके शर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ राकेश रौशन, डॉ अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.