विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत में ईसापुर गांव की एक महिला को डायन करार देते हुए मैला पिलाने का प्रयास किया गया़ जिसका विरोध किये जाने पर महिला को पीट कर जख्मी कर दिया़ इलाज अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में करायी जा रही है़ जानकारी के मुताबिक इसापुर के शंकर राय के घर एक बच्चे की तबीयत पिछले दो तीन दिनो से खराब चल रही थी़ उसकी चिकित्सा के साथ उसके घर वाले बच्चे पर डायन का प्रकोप होने की बातें कह रहे थे़ पास के हीं एक महिला को इसके लिये आरोपित कर डायन बता गाली गलौज किया करते थे़ मंगलवार को जब उस गांव के महिला को खुद को डायन कहे जाने की जानकारी मिली तब उसने इसका विरोध किया़ इस पर शंकर राय के घर वाले उसे मैला पिलाने का प्रयास के साथ ही मारपीट पर आमदा हो गये़ कचिया हसुआ व लाठी डंडे से पीट कर उसे जख्मी कर दिया़ जख्मी महिला का इलाज दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है़ समाचार लिखे जाने तक पीडि़ता का बयान दर्ज नहीं हो सका था.
Advertisement
डायन बता महिला को पीटा
विद्यापतिनगर. थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत में ईसापुर गांव की एक महिला को डायन करार देते हुए मैला पिलाने का प्रयास किया गया़ जिसका विरोध किये जाने पर महिला को पीट कर जख्मी कर दिया़ इलाज अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में करायी जा रही है़ जानकारी के मुताबिक इसापुर के शंकर राय के घर एक बच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement