उजियारपुर. बच्चे भूख से बिलबिलाते रहे, जब भूख बरदाश्त नहीं हुई तो बिस्कु ट खरीदकर भूख मिटाया. यह मामला है प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का. जहां शिक्षिका व रसोइयां दोनों गायब थे. जब स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे बच्चों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. दर्जनों बच्चों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को देकर अपने स्तर से जाचं कर कार्रवाई करने की मांग की. हस्ताक्षर करने वालों में शांति कुमारी, अंजली कुमारी, ज्योति कु मारी, सोनी कुमारी, नंदनी कुमारी, विद्या कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, नाजमी खातून, मौजमी कुमारी आदि शामिल थे. इधर सूचना पर स्कूल पहुंचे बीस सूत्री सदस्य कृष्णदेव पासवान, प्रमोद कुमार, राम दास रजक ने छात्राओं से मिलकर इसकी जानकारी ली. एचएम विजय कुमार पोद्दार ने बताया कि सुबह सभी छात्राओं को नाश्ते में चना दिया गया था. भोजन डेढ़ बजे दिया जाता है. यहां दो रसोइया हैं. एक बीमार है तो दूसरी नहीं आयी है. जबकि शिक्षिका पटना में चल रहे धरना में गयी थी. सूचना मिलने पर रसोइया को बुलाकर खाना बनवा बच्चों को खिलाया गया है. उन्होंने हंगामे की बात को अफवाह बताया है.
बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग
उजियारपुर. बच्चे भूख से बिलबिलाते रहे, जब भूख बरदाश्त नहीं हुई तो बिस्कु ट खरीदकर भूख मिटाया. यह मामला है प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का. जहां शिक्षिका व रसोइयां दोनों गायब थे. जब स्थानीय ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे बच्चों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. दर्जनों बच्चों के हस्ताक्षरयुक्त […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है