आरएयू में भूकंप से छात्र हुआ घायल
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में भूकंप से सीएइ के छात्र युवराज कुमार घायल हो गया. भूकंप के समय छात्रावास के छज्जी गिरने से छात्र के सर पर चोट लगने के कारण आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से अविलंब एसके मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया. वही कई शिक्षण […]
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास में भूकंप से सीएइ के छात्र युवराज कुमार घायल हो गया. भूकंप के समय छात्रावास के छज्जी गिरने से छात्र के सर पर चोट लगने के कारण आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से अविलंब एसके मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया. वही कई शिक्षण संस्थानों में अफरा तफरी का माहौल बनने के कारण बीआरएस महिला कॉलेज में दर्जन भर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी घायल हो गया.