10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीत्कार से दहल उठा वीरसिंहपुर गांव

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव में मंगलवार को भूकंप के दौरान खेल रहे बच्चे की भूकंप की दहशत से अचानक मौत हो गयी. इसको लेकर एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी आनंद कुमार, थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी ने पहुंचकर मृतक परिवार से मिल़े मौत को देखते हुए एसडीओ सुधीर कुमार […]

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव में मंगलवार को भूकंप के दौरान खेल रहे बच्चे की भूकंप की दहशत से अचानक मौत हो गयी. इसको लेकर एसडीओ सुधीर कुमार, एएसपी आनंद कुमार, थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी ने पहुंचकर मृतक परिवार से मिल़े
मौत को देखते हुए एसडीओ सुधीर कुमार ने बीडीओ धनंजय कुमार को निर्देश देते हुए मौके पर डॉक्टर बुलाकर मृत्यु प्रमाणपत्र देने को कहा़ मृतक वीरसिंहपुर निवासी शशिप्रसाद सिंह का नाती है जो वैशाली जिले के महुआ थानान्तर्गत बेलकुण्डा गांव के प्रत्युश आनंद का पुत्र तपन आनंद है़
वैसे एसडीओ ने पीड़ित परिवार से मिलकर सरकार द्वारा प्रदत सभी प्रकार के सुविधाएं दिलाने की बात कही़ मौत की खबर गांव में फैलते ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था सैकड़ों आदमी पहुंचकर बच्चे की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए लौट रहे थ़े वैसे पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात पर परिजन तैयार नहीं हुए़ परिजनों का बताना है कि तपन आनंद अपने परिवार का एकलौता वारिस था. कुछ दिनों से ननिहाल आया हुआ था़ वैसे तपन के पिता प्रत्युष आनंद रांची हाइकोर्ट में एडवोकेट है़ं तपन के जाने के साथ इस भूकंप की काली छाया को परिवार शायद ही कभी भूल सकते हैं
वारिसनगर. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा वारिसनगर में बैंक गेट पर लगे ग्रील का ताला खोलने के क्र म में शाखा के दैनिक कर्मचारी रामनरेश साह पिछलकर ग्रिल से टकरा गये. जिससे उनके सर में चोट लगा व सिर फट गया. मोरवा : चक लाल कौआ चक निवासी जागेश्वर राय के पुत्र प्रिंस कुमार (9) छत से गिर कर घायल हो गया.
वह भूकंप की सूचना पाते ही अफरातफरी में उतरने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच वह छत से गिर गया. उसरुआपुर मोरवा निवासी मो. नसीम के पुत्र मो. एजाज (10) छत से गिर कर घायल हो गया. भूकंप की सूचना पर वह छत से उतरने का प्रयास कर रहा था. सका उपचार सदर अस्पताल में जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें