भूकंप ने उजाड़े गरीबों के आशियाने, घंटों बैठे रहे मैदान में

छौड़दानो : मंगलवार को 12:36 में एक बार फिर से आये भूकंप को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मकानों के क्षतिग्रस्त व ध्वस्त होने की सूचना है़ मिली जानकारी के अनुसार कुदरकट पंचायत के धपहर गांव निवासी शषि भूषण प्रसाद के ईट का खपरैल मकान का दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
छौड़दानो : मंगलवार को 12:36 में एक बार फिर से आये भूकंप को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में मकानों के क्षतिग्रस्त व ध्वस्त होने की सूचना है़
मिली जानकारी के अनुसार कुदरकट पंचायत के धपहर गांव निवासी शषि भूषण प्रसाद के ईट का खपरैल मकान का दो कमरा भूकंप के पहले झटके में धवस्त हो गया़ इस दौरान घर में रखे गये सामान की भारी क्षति हुई है,लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ वहीं कुदरकट गांव निवासी रामप्रवेष यादव के ईट खपरैल का मकान भी ध्वस्त हो गया है़ दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा पूर्वी टोला निवासी रमेष यादव के ईट व एसबेस्डस से बना छह कमरा ध्वस्त हो गया है़
जबकि प्रखंड परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर भूकंप के दौरान लोग अपनी जान की सलामती के लिए घंटो मैदान में बैठे रह़े वहीं स्थानीय हेमराज दास उच्च विद्यालय में बन रहे न्यू मकान में काम कर रहे भेलवा पंचायत के रधुनाथपुर गांव निवासी छोटेलाल कुषवाहा दिवाल की ईट गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल श्री कुशवाहा का इलाज स्थानीय नीजि नर्सिंग होम में कराया जा रहा है़ कुल मिला कर प्रखंड क्षेत्र के जेहन में एक बार फिर भूकंप का भय उभर गया है़ लोगों का कहना है कि इस बार के भूकंप की तीव्रता बीतें 25 व 26 अप्रैल से अधिक है़
रक्सौल : मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटके के बाद अनुमंडल जगहों से घरों व दिवालों के गिरने के साथ-साथ कई जगहों में घर में दरार पड़ने की भी खबर है़ भूकंप के कारण प्रखंड परिसर स्थित छत की दिवार दरक गयी है़ वहीं गम्हरीया नहर चौक निवासी ललन सिंह के घर में दरार आ गयी है़
वहीं कौड़िहार मौजे निवासी मु0 चिरासो देवी की फूस की झोपड़ी पूरी तरह से गिर गया है़ इसी प्रकार शहर के अहिरवा टोला में गुल्लु कुमार के घर की दिवार गिर गयी है़ साथ ही प्रखंड के कई जगहो से सैकड़ो घरों में दरार आने की शिकायत लगातार मिल रही है़
स्कूलों में हुई छुट्टी
एक माह के अंदर दोबारा आये तेज भूकंप के झटके के बाद लोग अपना-अपना काम बंद कर घर जाना उचित समङो़ प्रखंड परिसर में काम रहे अधिवक्ताओं ने भूकंप के बाद कोर्ट का काम बंद कर अपने-अपने घर चले गय़े इधर भूकंप के शहर के सभी प्रमुख बाजारों में अधिकांश दूकानें बंद हो गयी है़
लोगों का कहना था कि जान बची तो लाखो पाएं, इस विपदा की घड़ी में पैसा कमाने से ज्यादा बेहतर है अपने और अपने परिवार के लोगों के बीच जाकर समय को बिताना़ यही कारण है कि हमलोग दूकान बंद कर घर जा रहे है़ इधर भूकंप के बाद शहर के अधिकांश निजि स्कूलो में छूट्टी की घोषणा कर दी गयी है़ मंगलवार को जिस वक्त भूकंप का झटका आया था, उस समय कई स्कूलों में कक्षाएं चल रही थी़
भूकंप आने के बाद स्कूलों में अध्यननरत बच्चे भागने लग़े वहीं मंगलवार को आये भूकंप के बाद शहर के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, सन साइन स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनजीएम स्कूल, लाइम लाइट एकेडमी, मदर टेरेसा एकेडमी , आर्दश शिक्षा निकेतन आदि में एक दिन की छूट्टी की घोषणा कर दी गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >