विधान परिषद चुनाव : जोर आजमाईश में जुटे संभावित उम्मीदवार

/रफोटो संख्या : 6टिकट के लिये कई नेता पाला बदलने की जुगाड़ मेंमंदिरों में भी पहुंचने लगे भावी प्रत्याशी सबसे ज्यादा भीड़ भाजपा खेमे में समस्तीपुर. जैसे जैसे विधान परिषद के चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे वैसे सभी दलों के संभावित उम्मीदवारों के द्वारा टिकट हथियाने में पूरी जोर आजमाइश की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

/रफोटो संख्या : 6टिकट के लिये कई नेता पाला बदलने की जुगाड़ मेंमंदिरों में भी पहुंचने लगे भावी प्रत्याशी सबसे ज्यादा भीड़ भाजपा खेमे में समस्तीपुर. जैसे जैसे विधान परिषद के चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे वैसे सभी दलों के संभावित उम्मीदवारों के द्वारा टिकट हथियाने में पूरी जोर आजमाइश की जा रही है. राजद के सिटिंग पार्षद रोमा भारती के होने के कारण जहां राजद और जदयू में उम्मीदवारी के लिये ज्यादा लोग सामने नहीं आ रहे हंै वही कांग्रेस भी फिलहाल चुप्पी की स्थिति में है. सबसे दिलचस्प नजारा भाजपा खेमें में देखा जा रहा है. जहां टिकट के आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी पक्की करने की जुगत में जुटे हैं. इनमें भाजपा नेता राजीव रंजन, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, हसनपुर के पूर्व प्रमुख संजय दास के अलावा और भी कई नाम रेस में है. वही भाजपा की सहयोगी लोजपा की नजर भी समस्तीपुर सीट पर लगी है. युवा लोजपा जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह अपनी दावेदारी पार्टी नेताओं के समक्ष पेश कर चुके है. वहीं सूत्र बताते है कि इन दोनों दलों की नजर दूसरे दलों के नेताओं पर भी है. हो सकता है कि अपने कार्यकर्ता को नजरअंदाज कर दूसरे दल से हायर कर उम्मीदवार बनाने की चर्चा भी राजनीतिक गलियारे में जोर शोर से चल रही है. इधर, विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा नेता राजीव रंजन ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत सोमवार को ले कल्याणपुर प्रखंड के ध्रुवगामा गांव स्थित सती स्थान पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर पंसस अनीता देवी ने उन्हें तिलक लगाकर विजयी होने की कामना की. दूसरी ओर जहां अधिकतर संभावित प्रत्याशी पटना और दिल्ली में जमे है वही भाजपा नेता राजीव रंजन गांव में घूमकर मतदाताओं से समर्थन मांगने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version