फोटो संख्या : 10* समस्तीपुर स्टैंड से चिकनौटा के लिए किराये पर लिया था ऑटो* तीन युवकों ने दिया घटना को अंजामसरायरंजन. चालक को नशा खिलाकर उसका ऑटो लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि इस घटना को लेकर चालक की ओर से मुसरीघरारी थाने को वाहन के मालिक सरायरंजन थाना के अख्तियारपुर गांव निवासी उपेंद्र पंडित ने चोरी से संबंधित आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि गंगापुर लाइन होटल के निकट ऑटो खड़ा कर चालक अहमदपुर निवासी मंगल दास खाना खाने चला गया. वापस लौटने पर ऑटो गायब था. इधर, सूत्रों की मानें तो ऑटो चालक से तीन युवकों ने समस्तीपुर बस पड़ाव से चिकनौटा जाने की बात कह कर चार सौ रुपये में किराया तय किया. समस्तीपुर से गंगापुर गया. जहां यात्रियों के साथ चालक ने भी भोजन किया. इसके बाद यात्रियों में से एक ने चालक को मुसरीघरारी चलने को कहा. मुसरीघरारी में चालक वाहन में ही था. इसी बीच दो लोग उतर कर ठंडा लाने चले गये. वापस लौट कर दोनों युवकों ने चालक को ठंडा की बोतल दिया. जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया. इसके बाद जब इसे होश आया तो खुद को एनएच किनारे मकई खेत में पाया. इसके बाद उसने बुधवार को आसपास पता किया परंतु वाहन का पता नहीं चला. जिसके बाद इसकी जानकारी वाहन मालिक को दिया. पुलिस का कहना है कि वाहन गंगापुर से ही चोरी हुई है. इसकी जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चालक को नशा खिलाकर ऑटो ले भागे वाहन चोर
फोटो संख्या : 10* समस्तीपुर स्टैंड से चिकनौटा के लिए किराये पर लिया था ऑटो* तीन युवकों ने दिया घटना को अंजामसरायरंजन. चालक को नशा खिलाकर उसका ऑटो लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार रात की है. हालांकि इस घटना को लेकर चालक की ओर से मुसरीघरारी थाने को वाहन के मालिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement