विद्युत स्पर्शाघात से बालक समेत दो लोगों की मौत

ताजपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 के समीप स्थित आलू मंडी में मंगलवार को एक मकान की छत पर बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आ जाने से झुलस कर एक पेंटर की मौत मौके पर हो गयी. सूचना पाकर ताजपुर एसएचओ अभिषेक अंजन ने घटना स्थल पर पहुंच पावर हाउस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

ताजपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 के समीप स्थित आलू मंडी में मंगलवार को एक मकान की छत पर बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आ जाने से झुलस कर एक पेंटर की मौत मौके पर हो गयी. सूचना पाकर ताजपुर एसएचओ अभिषेक अंजन ने घटना स्थल पर पहुंच पावर हाउस से लाइन कटवाकर छत पर झुलसे पड़े शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान पंजाब के फाजिलका जिले अंतर्गत अबोहर थाना क्षेत्र के राजू कुक्कड़ (35) के रूप में की गयी. वह रिलेक्सो हवाई चप्पल कंपनी के संवेदक देवेन्द्र कुमार के अधीन अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ कंपनी के प्रचार के लिये दीवार पेंटिंग का काम करता था. घटना के समय वह दीवार पेंटिंग के लिये मकान की छत पर चढ़ा था. इसी क्रम में ग्यारह बिजली के तार की चपेट में आ गया. काफी समय तक विभाग के किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे. मामले को बिगड़ते देख थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बातचीत के बाद लोगों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराये. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया. घटना की सूचना कंपनी के संवेदक को दी गयी है.उजियारपुर : अंगारघाट थाना के मुरियारो गांव में बुधवार को बिजली तार छूने से बच्चे की मौत हो गयी. बालक मो. जासीर का पुत्र मो. रियाज (4) है. बताया गया है कि बालक ने खेलने के दौरान अर्थिंग के तार को छू लिया जिससे यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version