किसानों को बताये गये मक्के की खेती के गुर

पूसा. प्रखंड के दिघरा गांव में मंगलवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को मक्के की खेती के गुर बताये गये. मौके पर मौजूद बीज उत्पादक कंपनी मांन्सेंटों इंडिया के अधिकारियों नें किसानों को मकई की खेती के गुर एवं फायदे बताये. उन्होंने किसानों को मक्का के उन्नत प्रभेद डिकाल्ब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

पूसा. प्रखंड के दिघरा गांव में मंगलवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को मक्के की खेती के गुर बताये गये. मौके पर मौजूद बीज उत्पादक कंपनी मांन्सेंटों इंडिया के अधिकारियों नें किसानों को मकई की खेती के गुर एवं फायदे बताये. उन्होंने किसानों को मक्का के उन्नत प्रभेद डिकाल्ब 9120, 9081 व 9135 के बारे में बताया तथा कहा कि ये प्रभेद मौजूदा जलवायु की स्थिति को ध्यान में रखकर विकसित किये गये हैं जिनकी उत्पादकता काफी अधिक है. मौके पर मौजूद तकनीकी विकास पदाधिकारी राजेश रंजन नें बताया कि उपर बताये गये प्रभेदों से किसान 50 क्विंटल प्रति एकड़ तक की उपज हासिल कर सकते हैं. इस अवसर पर किसानों नें अपनी समस्यायें भी बतायी तथा उसका निदान हासिल किया. बाद में किसानों एवं अधिकारियों नें दिघरा गांव के किसान दीपू कुमार के द्वारा लगाये गये मकई के प्रदर्शन इकाई का निरीक्षण भी किया. बाद में किसान दीपू कुमार को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर पदमाकर कुमार शर्मा, दीपू कुमार, जय प्रकाश शर्मा, प्रभाकर कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, हरि किशोर सिंह, अभिनय कुमार, प्रभात कुमार, संजीत कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version