नकदी समेत हजारों की संपत्ति चोरी

/रफोटो संख्या : 15शिवाजीनगर. रोसड़ा थाना क्षेत्र के बंडीहा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरांे से सेंध लगा कर व ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नगदी के साथ कीमती गहने व कपड़े की चोरी कर भाग गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप के डर से उक्त गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

/रफोटो संख्या : 15शिवाजीनगर. रोसड़ा थाना क्षेत्र के बंडीहा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरांे से सेंध लगा कर व ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नगदी के साथ कीमती गहने व कपड़े की चोरी कर भाग गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप के डर से उक्त गांव के वार्ड चार के वार्ड सदस्य राम नारायण राम अपनी पत्नी सुनीता देवी व चार बच्चांे के साथ घर के बाहर सो रहे थे कि मध्य रात्रि के करीब अज्ञात चोरों ने सभी घरों का ताला तोड़ कर सभी समान अपने साथ ले गया. जिसमें से नगद पांच हजार रु पये व कीमती गहने के साथ कुछ कपड़े भी ले गये. सभी समान को पास के खेतों में फेंक कर चले गये. इधर गांव के ही किसान वीरेंद्र सिंह के घर के पीछे चोरों ने सेंध मारी थी कि घरवालों की सुगबुगाहट सुन कर चोर भाग निकले. दोनों घरों के लोग सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घरों में सारा समान बिखरा पड़ा था. तब जाकर अपने अपने समान ढूंढने लगे. गांवों में दो घरों में चोरी के बाद फिर से लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. घटना के बाद स्थिति को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version