मुखिया व थानाध्यक्ष ने पुलिस सेवा की तैयारी में जुटे युवकों को दिये पंखप्रतिनिधि, विद्यापतिनगरथाना में अमन चैन को लेकर उपजे सोच का फलाफल बुधवार को दिखायी पड़ा़ गत 21 अप्रैल को पुलिस पब्लिक मीटिंग में क्षेत्र के लोगांे ने एसपी से ग्राम रक्षा दल के नियुक्ति की मांग की थी़ जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया था़ इस क्रम में बुधवार को एसएचओ सुनील कुमार एवं मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने मिलकर गांव के उर्जावान व चरित्रवान युवकों का चयन कर ग्राम रक्षा दल का गठन किया़ कुल पंद्रह वार्ड में चयनित तीस युवक दिन रात आपराधिक गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसमें स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा़ ग्राम रक्षा दल के हवाले बढ़ते अपराध का केंद्र हरपुर बोचहा रेलवे हॉल्ट भी होगा़ इससे गांव में हर्श है़ ग्राम रक्षा दल में कार्यरत युवकों को उनके आचरण प्रमाणपत्र में इस बात की चर्चा की जाएगी़ जिससे पुलिस सेवा में जाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा़ ग्राम रक्षा दल में शामिल युवक का नाम सुभाष कुमार सिंह, शशिनारायण सिंह, लक्ष्मण कुमार, दीपक कुमार सिंह, गुलसन कुमार, निखिल कुमार सिंह, अजित कुमार शर्मा, सुमित कुमार शर्मा,भूषण पंडित, सौरभ प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, राजेश कुमार, मो असलम, सुमित कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, छोटू कुमार, मो आजाद,सुशील कुमार, विकास कुमार, सुभाष कुमार सिंह, सन्नी कुमार, रुपक कुमार सिंह, निरंजन कुमार चौरसिया,विष्णु शर्मा, मुकेश कुमार, सूरज कुमार है़
आदर्श पंचायत हरपुर बोचहा में ग्राम रक्षा दल का हुआ गठन
मुखिया व थानाध्यक्ष ने पुलिस सेवा की तैयारी में जुटे युवकों को दिये पंखप्रतिनिधि, विद्यापतिनगरथाना में अमन चैन को लेकर उपजे सोच का फलाफल बुधवार को दिखायी पड़ा़ गत 21 अप्रैल को पुलिस पब्लिक मीटिंग में क्षेत्र के लोगांे ने एसपी से ग्राम रक्षा दल के नियुक्ति की मांग की थी़ जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement