स्टेशन पर महिला को छेड़ा
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन के रेल फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम एक महिला से छेड़खानी का विरोध हुआ तो युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि शहर के किसी मोहल्ला से महिला भूकंप की दहशत में आकर रेल परिसर में आराम के लिये आयी थी. अचानक एक युवक आकर […]
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन के रेल फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर शाम एक महिला से छेड़खानी का विरोध हुआ तो युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.बताया जाता है कि शहर के किसी मोहल्ला से महिला भूकंप की दहशत में आकर रेल परिसर में आराम के लिये आयी थी. अचानक एक युवक आकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
जब इसका विरोध किया तो उसने धमकी भी दी. इसकी सूचना मिलते ही आसपास में बैठे लोगों ने उसे दबोच कर पिटाई शुरू कर दी. उसे रेल परिसर में दौड़ा दौड़ा कर पीटा. देखते ही देखते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसे मौका मिला उसे खदेड़ खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. यह स्थिति देर तक चलती रही. लेकिन किसी ने भी उक्त युवक को बचाने की जहमत नहीं उठायी.
इस संबंध में पूछे जाने पर रेल इंस्पेक्टर राजेश मांझी ने बताया मामले की जांच की जायेगी. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा देना रेल प्रशासन की पहली जिम्मेवारी है. टीम गठित कर एक असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. दूसरी ओर शहर के स्टेशन चौक पर मंगलवार की देर शाम अधेड़ के साथ मारपीट को लेकर स्थानीय लोग भड़क गये.
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर एक युवक ने अधेड़ के साथ मारपीट की. दोबारा व तीसरे बार जब उसकी पिटाई करने लगा तो स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुये उक्त युवक के समर्थन में पिटाई करने लगे. स्थानीय लोगों व पुलिस के बुलाने के बाद ही मामला शांत हुआ. बता दें के शाम ढलते शाम ढलते ही टुनटुनिया गुमटी से लेकर स्टेशन चौक नशेड़ियों से भर जाता है. जिसके कारण अक्सर मारपीट की घटनाएं होती है.