धड़कन व रक्तचाप की बढ़ने लगी शिकायतें

मोरवा. भूकंप से क्षेत्र में सिर्फ मकानों की नहीं लोगों के सेहत पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से लोगों में नींद न आना, दिल की धड़कन तेज होना ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में इजाफा देखा जा रहा है. इन बीमारियों से महिलाएं ज्यादा परेशान दिख रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

मोरवा. भूकंप से क्षेत्र में सिर्फ मकानों की नहीं लोगों के सेहत पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से लोगों में नींद न आना, दिल की धड़कन तेज होना ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में इजाफा देखा जा रहा है. इन बीमारियों से महिलाएं ज्यादा परेशान दिख रही है. बैचैनी एवं घबराहट की वजह से लोगों का नींद उचट सी गयी है. मरीचा के सुनीता कुमारी, मीना देवी, हलई के वीणा देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि सब कुछ ठीक होने के बावजूद उसे चक्कर आती है व मन में हमेशा घबराहट बनी रहती है. इसी तरह नसिंर्ग होम चलाने वाले अनिल कुमार ने कहा कि भूकंप के बाद लोगों में इस तरह की बीमारी मेंे अप्रत्याशित रूप से वृद्धि देखी जा रही है. अधिकतर महिलाएं इन्हीं सब रोगों से पीडि़त नजर आ रही है. जांच करने पर सब कुछ सामान्य आता है. फिर भी इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही है. इधर पीडि़त महिलाएं बताती है कि भूकंप का खैाफ इतना गहरा है कि सोते जागते वही दृश्य नजर के सामने घूमता रहता है और अचानक बेचैनी बढ़ जाती है.

Next Article

Exit mobile version