फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. भूकंप के डर से मंडल के रेलकर्मियों के परिजन रतजग्गा कर दहशत में हैं. बताया जाता है कि दो दिनों आये भूकंप में रेलवे क्वार्टरों के मकानों में आयी दरारेें से रेलकर्मियों के परिजन दहशत में हंै. इसके डर कर्मियों के परिजनों का कहना है कि कभी मकान ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में रेल प्रशासन की ओर कर्मियों की निगाह बनी हुई है. बताया जाता है कि आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है अगर दोबारा आता है तो लोग कहां जायेंगे. कैसे गुजारा करेंगे. बताया जाता है कि एक नहीं कई क्वार्टरों में भूकंप के कारण मकानों में दरारें आ गयी है. अगर समय रहते रेल प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कोई कार्रवाई बनाने को लेकर नहीं करती है तो पहले डीआरएम से मिलकर जानकारी दी जायेगी. नहीं होने फिर बाद में चरणबद्ध रूप से संगठन से मिलकर आंदोलन किया जायेगा. साथ ही यह अभियान मंडल में भी चलाया जायेगा. इधर संबंध में रेल इम्पलाइज यूनियन ओबीसी के मंडल मंत्री महेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि डीआरएम से मिलकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की जायेगी. साथ ही परिजनों से मिलकर इसकी जानकारी ली गयी है. इस सबंध में मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया मामले की जांच की जायेगी. उसके बाद मरम्मत की काम की कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूकंप के दहशत से रेलकर्मी के परिजन करते हैं रतजग्गा
फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. भूकंप के डर से मंडल के रेलकर्मियों के परिजन रतजग्गा कर दहशत में हैं. बताया जाता है कि दो दिनों आये भूकंप में रेलवे क्वार्टरों के मकानों में आयी दरारेें से रेलकर्मियों के परिजन दहशत में हंै. इसके डर कर्मियों के परिजनों का कहना है कि कभी मकान ध्वस्त होने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement