मोरवा. मां की कृपा जिस भक्त पर होती है उसे सारी सिद्धियां पल भर में ही प्राप्त हो जाती है. इनकी कृपा से ही भक्तों को धर्म ,अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वास्तव में जगदम्बा ही इस अखिल विश्व की ब्रह्मांड नायिका है जो तीनों रूपों में अपनी स्वरूप को प्रदर्शित करती है. उक्त बातें हाजीपुर से आये वेदाचार्य मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने कही. इस अवसर पर यज्ञ के आयोजक ब्रजनंदन प्रसाद ने सभी भक्तों से प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी होने का आग्रह किया. शोभा यात्रा में संजय कुमार निराला, पंसस राजकुमार शर्मा, कृष्णनन्दन प्रसाद, कमल कुमार, वैद्यनाथ राय, रंजीत चौधरी, विनय कुमार समेत कई लोगों ने भाग लिया.यज्ञ कमेटी गठित ररियाही पंखयत में गुरूवार को नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष रामश्रृंगार ठाकुर, सचिव संजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष अषोक कुमार साह, संयोजक शशिभूषण राय, सुरेन्द्र राय, गणेश पटेल, मुखिया शांति देवी, सूर्यनारायण राय, राम विलास राय, भीमराज राय, चन्देष्वर राय सहित 151 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. 19 मई को कलश यात्रा एवं 20 से 28 मई तक आयोजित विष्णु महायज्ञ मंे श्रीमद्भागवत कथावाचक चन्द्रसागर आचार्य की कथा आयोजित करने की जानकारी दी गयी. यज्ञ के लिए भगवान की मूर्ति निर्माण एवं यज्ञ मंडप सजाया जा रहा है.
Advertisement
शक्ति के आराधना से ही पुरूषार्थ की प्राप्ति : मृत्युंजय
मोरवा. मां की कृपा जिस भक्त पर होती है उसे सारी सिद्धियां पल भर में ही प्राप्त हो जाती है. इनकी कृपा से ही भक्तों को धर्म ,अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. वास्तव में जगदम्बा ही इस अखिल विश्व की ब्रह्मांड नायिका है जो तीनों रूपों में अपनी स्वरूप को प्रदर्शित करती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement