राजमिस्त्री के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी राजमिस्त्री रामप्रीत राय के गायब होने की प्राथमिकी शुक्र वार को थाने में दर्ज की गयी है. इस संबंध में उनके पुत्र ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि 3 मई को खराजपुर के अजय मिश्र पिता को अपने साथ काम कराने ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

वारिसनगर. थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी राजमिस्त्री रामप्रीत राय के गायब होने की प्राथमिकी शुक्र वार को थाने में दर्ज की गयी है. इस संबंध में उनके पुत्र ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि 3 मई को खराजपुर के अजय मिश्र पिता को अपने साथ काम कराने ले गये मैं भी उनके साथ गया था. वहां से उनके संबंधी लदौझ गांव राधेश्याम झा अपने यहां ले गये. जहां से 8 मई से वह गायब है. ताजपुर : थाना क्षेत्र के गुनाई बसही में जमीनी विवाद को ले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प एवं मारपीट की घटना में राम शंकर कापर, चन्देश्वर कापर, राजेन्द्र सहनी, अहिराम सहनी समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिये ताजपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना पुलिस को दी गयी है. घटना को लेकर अब तक किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. दलसिंहसराय : अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जट्टाडीह गांव में दो गुटों के बीच हुये विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के चार लोग जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार की देर रात्रि में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इनमें एक गुट के कुंदन कुमार व रंधीर कुमार जबकि दूसरे गुट के दीपक कुमार व रंजीत साह बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version