मांग को ले विद्यापतिधाम स्टेशन पर जारी अनशन समाप्त

विद्यापतिनगर. स्थानीय रेलवे स्टेशन से जुड़े ग्यारह सूत्री मांग को लेकर बुधवार से राजएपा के संयोजक का अनशन गुरुवार को समाप्त कराया गया़़ डीटीएम सोनपुर ने अनशनकारी की मांगों पर सहानुभूति दिखाते हुए मांग पूर्ति की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने का भरोसा दिलाया़ जिस पर अनशनकारी अमन पंकज भारती ने अपना अनशन तोड़ा़़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

विद्यापतिनगर. स्थानीय रेलवे स्टेशन से जुड़े ग्यारह सूत्री मांग को लेकर बुधवार से राजएपा के संयोजक का अनशन गुरुवार को समाप्त कराया गया़़ डीटीएम सोनपुर ने अनशनकारी की मांगों पर सहानुभूति दिखाते हुए मांग पूर्ति की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने का भरोसा दिलाया़ जिस पर अनशनकारी अमन पंकज भारती ने अपना अनशन तोड़ा़़ अनशनकारी की हालत बिगड़ते देख मांगो के समर्थन में तीसरे दिन राजएपा के सदस्य अनशनकारी के साथ आंदोलन में शामिल हो गये थे़ इसमें सुनील कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, रजनीश कुमार गिरी, रमन शंकर भारद्वाज,संजय बाबा दांतु, झुनझुन गिरि, दिलीप गिरि, नवल कुमार महतो, शोभा रानी, कुमारी अनिता राज, बुच्ची देवी, कामिनी देवी, अर्चना कुमारी, नवल गिरि का नाम शामिल है़ अनशनकारी की मांग विद्यापतिनगर रेलवे प्लेटफॉर्म को उंचा करने, एक्सप्रेस गाडि़यों का ठहराव, पेयजल व प्रकाश एवं शौचालय व अन्य सुविधा दिये जाने की है़ जिसे लेकर डीटीएम अजीत कुमार ने पहुंच कर कतिपय मांग पा कार्यारंभ किये जाने व कुछ के रेलवे बोर्ड को जानकारी दिये जाने की बातें कही़ जिस पर अनशनकारी राजी हुए और अपना अनशन समाप्त किये.

Next Article

Exit mobile version